नमस्कार दर्शकों 🙏<br />स्वागत है आपके आज के दैनिक पंचांग में — 4 नवम्बर 2025, मंगलवार का दिन।<br />आज का दिन समर्पित है वीर बजरंगबली हनुमान जी को।<br />जानिए आज के सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, शुभ मुहूर्त, राहुकाल, योग, करण, नक्षत्र और दिन की धार्मिक महत्व की पूरी जानकारी।<br /><br />मंगलवार के दिन हनुमान जी की आराधना करने से साहस, शक्ति और आत्मविश्वास बढ़ता है।<br />तो आइए जानते हैं — आज का पूरा पंचांग, आज के शुभ समय, और पूजा के सर्वोत्तम मुहूर्त।<br /><br />🕉️ आज की तिथि – कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी<br /> शुभ मुहूर्त – अभिजीत मुहूर्त, व्यापार मुहूर्त, मांगलिक समय<br />⚡ राहुकाल, यमगंड, गुलिक काल – पूर्ण विवरण<br />🌞 सूर्योदय – 6:36 AM | सूर्यास्त – 5:31 PM<br /><br />🙏 देखते रहिए — Daily Panchang 2025 और जुड़े रहिए आध्यात्मिक ज्ञान के साथ।<br /><br />जय श्री राम 🔱<br />जय बजरंगबली 🚩
